कोरोना संकट की वजह से चार धाम यात्रा हुई स्थगित, सीएम तीरथ सिंह रावत ने दी जानकारी
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रदेश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चारधाम की यात्रा को स्थगित किया जाता है।;
भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसी कहर को देखते हुए इस साल भी आम यात्री चार धाम यात्रा नहीं कर सकेंगे। क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस बात की जानकारी दी है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि चार धाम यात्रा मई के महीने से शुरू होने वाली थी। उत्तराखंड सरकार के मुताबिक बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में पुरोहितों को ही अनुष्ठान और पूजा करने की इजाजत होगी।
केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रदेश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चारधाम की यात्रा को स्थगित किया जाता है। केवल पुजारी ही वहां पूजा कर सकते हैं। पूरे देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा को अभी के लिए बंद किया जाता है।
बता दें कि चार धाम यात्रा में श्रद्धालु बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करते हैं। हर वर्ष इस यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। अक्षय तृतीया के दिन 14 मई से यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ इस यात्रा की शुरुआत होनी थी।
14 मई को गंगोत्री के कपाट, 17 मई को केदारनाथ मंदिर के कपाट और 18 मई को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे। हालांकि, इस बार पुरोहित ही पूजा संपन्न करेंगे और आम लोगों को यात्रा की इजाजत नहीं होगी।