Lockdown: कर्नाटक में 14 दिन के कोरोना कर्फ्यू का ऐलान, दुकानों के खुलने का समय भी किया गया तय
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में 18 से 45 साल के आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका फ्री में लगाया जाएगा।;
देश में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। इसलिए राज्य सरकारें कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही हैं। इसी क्रम में बढ़ते कोरोना वायरस के कहर को दखते हुए कर्नाटक सरकार ने लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबकि, कर्नाटक सरकार ने कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए 14 दिनों के लॉकडाउन लगाए जाने का ऐलान किया है। साथ ही जरूरी सामनों की दुकानें खुलने का भी समय तय किया है।
जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के सीएम बीएस युदियुरप्पा ने कहा कि कल (मंगलवार) रात 9 बजे से राज्य में 14 दिनों का कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। लॉकडाउन की अवधि के दौरान जरूरी सामानों वाली दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक (यानी 4 घंटे के लिए) खुलेंगी। केवल कंस्ट्रक्शन, मैन्युफेक्चिंग और कृषि क्षेत्रों को लॉकडाउन के दौरान इजाजत दी गई है। वहीं सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट कर्फ्यू के दौरान बंद रखा जाएगा।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में 18 से 45 साल के आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका फ्री में लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में दिशानिर्देश जारेगी करेगा। इसके अलावा सीएम ने कहा कि स्थानीय अधिकारियों के हाथ में सख्ती लागू करने की पूरी ताकत होगी। जबकि जहां पर कर्फ्यू लगा हुआ है, वहां ऐसा ही रहेगा।
कर्नाटक में प्रतिदिन हालात हो रहे खराब
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कर्नाटक राज्य के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। राज्य में प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो राज्य में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 2.62 लाख हो ई है।