LAC पर भारतीय सीमा में 10 KM अंदर घुसे चीनी लड़ाकू विमान, वायुसेना हुई अलर्ट

चीनी लड़ाकू विमान ( Chinese fighter jets) लगातार पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में भारतीय बलों को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं।;

Update: 2022-07-24 16:12 GMT

भारत और चीन (India China) के बीच हाल ही में हुई सैन्य कमांडरों की हाईलेवल मीटिंग (Corps Commander level talks) के बाद चीनी लड़ाकू विमान ( Chinese fighter jets) लगातार पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में भारतीय बलों को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं। ये विमान कई मौकों पर लाइन ऑफ एक्चुअल यानी एलएसी के पास उड़ते हुए दिख चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी एयरक्राफ्ट को बीते 3 से 4 हफ्तों के बीच एलएसी के साथ उड़ते हुए देखा गया है, जो नो फ्लाइ जोन है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन सब के जरिए चीन इस इलाके में भारत की गतिविधियों को जानने की कोशिश कर रहा है।

भारतीय वायुसेना हर स्थिति का जवाब दे रही है और खतरे से निपटने का कोई भी मौका नहीं दे रही है। सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि जे-11 समेत चीनी लड़ाकू विमानों को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के नजदीक उड़ते हुए लगातार देखा जा रहा है। हाल के दिनों में चीन ने कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर लाइन का उल्लंघन किया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने इस तरह की उकसाने वाली गतिविधियों के लिए कड़ा जवाब दिया है। क्योंकि वायुसेना ने भी मिग-29 और मिराज 2000 जैसे एडवांस वाले शक्तिशाली लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया है। जहां से सेना मिनटों में चीन को कड़ा जवाब दे सकती है।

Tags:    

Similar News