SCO Summit: एससीओ समिट में भाग लेंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
SCO Summit: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) अगले सप्ताह 4 जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लेंगे और भाषण देंगे। इस बात की पुष्टि आधिकारिक रूप से शुक्रवार को कर दी गई है।;
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) अगले सप्ताह 4 जुलाई को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉफ्रेंसिंग में भाग लेंगे और भाषण देंगे। इस बात की पुष्टि आधिकारिक रूप से शुक्रवार को कर दी गई है। बता दें कि चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के निमंत्रण पर, राष्ट्रपति शी 4 जुलाई को बीजिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंस (Virtually) के माध्यम से एससीओ के प्रमुखों की परिषद की 23वीं बैठक में भाग लेंगे और कुछ टिप्पणियां भी रखेंगे।
पहली आधिकारिक घोषणा
भारत की मेजबानी में होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit) में शी की भागीदारी के बारे में यह पहली आधिकारिक घोषणा है। शंघाई सहयोग संगठन एक प्रभावशाली आर्थिक और सुरक्षा ब्लॉक है और सबसे बड़े इंटरनेशनल संगठनों में से एक के रूप में उभरा है। एससीओ की स्थापना 2001 में शंघाई में एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों द्वारा की गई थी। 2017 में भारत और पाकिस्तान इसके स्थायी सदस्य बने।
बता दें कि एससीओ समिट (SCO Summit) की अध्यक्षता इस बार भारत के द्वारा की जा रही है। इस अध्यक्षता से पहले भारत ने बीजिंग (Beijing) में बीते मंगलवार को एससीओ सचिवालय में एक नई दिल्ली हॉल (Delhi Hall) का उद्घाटन किया है। शंघाई सहयोग संगठन के छह संस्थापक सदस्यों, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के हॉल उनकी संस्कृतियों की अलग झलक को दिखाते हैं। इसमें भारत का हॉल भी जोड़ दिया गया है।
Also Read: SCO MEET: एस जयशंकर ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, टेरर फंडिग को रोका जाए
पिछले वर्ष यह एससीओ सम्मेलन (SCO Summit) उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद में हुआ था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति समेत समूह के सभी नेताओं ने हिस्सा लिया था। जुलाई में होने वाले शिखर सम्मेलन के बाद कजाकिस्तान एससीओ की अध्यक्षता संभालेगा।