भारत के आगे फिर निकली चीन की हेकड़ी,अब गलवान घाटी में पेट्रोलिंग पॉइंट से 2 किलोमीटर पीछे हटे चीनी सैनिक
भारत-चीन के बीच लगातार तनाव कम होता नजर आ रहा है। अब गलवान घाटी में झड़प वाली जगह से चीनी सैनिक 2 किलोमीटर पीछे हट गए हैं।;
भारत-चीन के बीच लगातार तनाव कम होता नजर आ रहा है। अब गलवान घाटी में झड़प वाली जगह से चीनी सैनिक 2 किलोमीटर पीछे हट गए हैं। बीते दिनों सबसे पहले चीनी सेना 1 किलोमीटर उसके बाद 2 किलोमीटर पीछे हटी। भारत और चीन के बीच हुई बातचीत के बाद यह संभव हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गलवान घाटी में घुसपैठ कर घुसी चीनी सेना अब पेट्रोलिंग पॉइंट से 2 किलोमीटर दूर पीछे चली गई है। भारत के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है। भारत के लगातार विरोध करने के बाद चीन सरकार पीछे हटी है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग जी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उसके बाद पूरे विवाद को लेकर चर्चा की।
जिसके बाद चीन सरकार ने सीमा पर पीछे हटने की बात को माना लगातार भारतीय सेना के टॉप कमांडर भी चीनी सैनिकों के टॉप कमांडरों के साथ बैठक कर रहे थे। अब तक झड़प के बाद तीन बैठक हुई जो काफी लंबे वक्त चली है।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों सेनाएं तनाव वाली जगह से 1-1.5 किलोमीटर पीछे हटेंगी। पीछे हटने के बाद दोनों देशों की सेनाएं आगे की बातचीत करेंगी। बीते सोमवार को चीन ने सीमा पर बनाए गए अपने निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया है।