Christmas Day 2020: इन प्यार भरी शायरी से अपनों को दें 'क्रिसमस' की शुभकामनाएं
Christmas Day 2020: क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। देश में यह त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। यह आकांक्षाओं और उम्मीदों का त्योहर है।;
Christmas Day 2020: Christmas Shayari 2020 (क्रिसमस शायरी 2020): क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। देश में यह त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। यह आकांक्षाओं और उम्मीदों का त्योहर है। सकारात्मक सपनों का त्योहार है। हर साल 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में Christmas सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर अपनों के साथ क्रिसमस की खुशियां बांटने का आनंद ही कुछ और है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा क्रिसमस शायरी लेकर आए हैं। इन शायरी को आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों, रिश्तेदारों एंव अन्य को शेयर कर क्रिसमस 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।
क्रिसमस डे पर शायरी (Christmas Day Par Shayari)
देखो आया सेंटा लेकर खुशियां अपार
बच्चों के लिए तोहफे और ढेर सरा प्यार
हो जाए खुशियों की आप पर बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार।।
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
क्रिसमस की ढेर सारी बधाइयां।।
लो आ गया जिसका था इंतजार
सब मिलकर बोलो मेरे यार
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार।।
क्रिसमस 2019 आए बनके उजाला
खुल जाए किस्मत का ताला
आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला।।
दिल से मनाएं क्रिसमस आप
मिले आपको सबका साथ
दिल में जो हो ख्वाहिशें आपकी
पूरी हो जाए हाथों-हाथ
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्योहार!