Coronavirus के मद्देनजर महाराष्ट्र में तैनात होंगे CISF और CRPF जवान, मुंबई पहुंचा CAPF का पहला बैच

CISF And CRPF Maharashtra : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अन्य प्रदेशों के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है, इस कारण महाराष्ट्र में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के जवानों की तैनाती की जा रही है।;

Update: 2020-05-19 07:25 GMT

CISF And CRPF Maharashtra : भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) से संक्रमित लोगों की संख्या कुल मिलाकर एक लाख के पार पहुंच चुकी है, इसमें सबसे अधिक प्रभावित प्रदेश है महाराष्ट्र (Coronavirus In Maharashtra)। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 35 हजार के पा जा पहुंची है, जबकि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना महामारी के चलते 1200 (Coronavirus Death In Maharashtra) से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं और लगभग साढ़े 8 हजार लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 

महाराष्ट्र में तैनात होंगे CISF और CRPF के जवान

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा अन्य प्रदेशों के मुकाबले तेजी से बढ़ रहा है, इस कारण महाराष्ट्र में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के जवानों की तैनाती की जा रही है। प्रदेश में CISF और CRPF की पांच कंपनियों को तैनात किया जाएगा।

Also Read-एमएसएमई के लिए ऋण गांरटी योजना इस सप्ताह हो सकती है शुरू, ऐसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

महारष्ट्र सरकार ने केंद्र से किया था अनुरोध

सुरक्षा बलों को मुंबई के एक, तीन, पांच, छह और नौ जोन में तैनात किया जाएगा। आपको बता दें कि सोमवार को मुंबई में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (Central Armed Police Force) की पांच कंपनियों का दस्ता भी पहुंचा था। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने सेंट्रल गवर्नमेंट से CAPF को प्रदेश में भेजने की सिफारिश की थी।

Tags:    

Similar News