CISF से IGI एयरपोर्ट पर मिली बड़ी कामयाबी, 6 करोड़ रूपये के अवैध मेमोरी कार्ड पकड़े, 3 आरोपी गिरफ्तार
सीआईएसएफ को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर बड़ी कामयाबी मिली। सीआईएसएफ ने अवैध रुप से एक सूटकेस में भरकर एक लाख माइक्रो एसडी मेमोरी कार्ड छुपाकर ले जा रहे आरोपियों को धर दिया। आरोपियों ने सीआईएसएफ से बच निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन उनकी चोरी आखिरकार पकड़ में आ गई। जब्त किए गए मेमोरी कार्ड की कीमत तीन से छह करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है।;
सीआईएसएफ को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर बड़ी कामयाबी मिली। सीआईएसएफ ने अवैध रुप से एक सूटकेस में भरकर एक लाख माइक्रो एसडी मेमोरी कार्ड छुपाकर ले जा रहे आरोपियों को धर दिया। आरोपियों ने सीआईएसएफ से बच निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन उनकी चोरी आखिरकार पकड़ में आ गई। जब्त किए गए मेमोरी कार्ड की कीमत तीन से छह करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है।
Central Industrial Security Force(CISF): Detected about 1 lakh micro SD memory cards worth approximately Rs 3–6 Crores at IGI Airport, New Delhi. 3 passengers who were arrested have been handed over to Customs officials pic.twitter.com/WyvVO24avw
— ANI (@ANI) September 4, 2019
इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया है। यह घटना मंगलवार की देर रात साढ़े नौ बजकर बीस मिनट पर तब हुई जब हांगकांग से एक फ्लाइट दिल्ली आई। इस फ्लाइट को आधी रात मुंबई के लिए उड़ान भरना था।
एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर सामान की लोडिंग से पहले हैंड बैग चेकिंग के दौरान तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अभिषेक राजना ने स्कैनर के दौरान पाया कि एक हैंड बैग में बड़ी संख्या में अलग-अलग स्टोरेज क्षमता वाले एसडी मेमोरी कार्ड रखे हुए हैं।
जिस आरोपी के बैग से यह सामान बरामद किया गया उसकी पहचान अभिषेक भावन भाई रनपरिया के रुप में हुई है। वह हांगकांग से फ्लाइट संख्या AI-315/STA से दिल्ली पहुंचा। इसी फ्लाइट से वह मुंबई रवाना होने वाला था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App