असम में CAB के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, एससी जाएगा स्टूडेंट्स यूनियन
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान दुकानें, बाजार और कारोबारी दौरान बंद रहे। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज और वित्तीय संस्थान भी पूरे दिन के लिए बंद हैं।;
असम में नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) के खिलाफ दो छात्र संगठनों के राज्यव्यापी बंद के आह्वान किया। इसके बाद ब्रह्मपुत्र घाटी में जनजीवन ठप्प है। एसीबी सोमवार को लोकसभा में पास हो गया है। आज यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन और नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से बुलाया गया है। बंद के 11 घंटे बाद इसका असर बंगाली बहुल बराक घाटी में कुछ खास नहीं रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रदर्शनकारियों ने मालीगांव क्षेत्र में एक सरकारी बस पर पत्थरबाजी की और एक स्कूटर को आग के हवाले कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट जाएगा असम स्टूडेंट्स यूनियन
असम में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन ने कहा है कि वह इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेगा।
All Assam Students' Union, which is spearheading anti-CAB protests in state, says it will move Supreme Court against citizenship bill
— Press Trust of India (@PTI_News) December 10, 2019
प्रदर्शनकारियों ने विधेयक के खिलाफ नारे लगाए
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान दुकानें, बाजार और कारोबारी दौरान बंद रहे। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज और वित्तीय संस्थान भी पूरे दिन के लिए बंद हैं। वहीं गुवाहाटी के विभिन्न इलाकों में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर निकाले गए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के खिलफ नारे भी लगाए।
सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनाकियों को रोकने की कोशिश की
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से सुरक्षा बल रोक रहे थे इसी दैरान प्रदर्शनकारियों से सुरक्षा बलों की झड़प भी हुई। बता दें कि प्रदर्शनकारी सचिवालय और विधानसभा की इमारतों ओर बढ़ रहे थे।
परीक्षाओं के समय में किया गया बदलाव
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि नागरिकता संसोधन विधेयक को लेकर हो रहे विरोधप्रदर्शन से असम में ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है। कुछ प्रदर्शनकारियों ने उत्तर सीमांत रेलवे मुख्यालय का प्रवेश द्वार भी यहां बंद करने की कोशिश की है। बंद को देखते हुए सभी पहले से तय परीक्षाओं की समय-सारिणी में बदलाव किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App