Telangana: जोगुलम्बा गडवाल जिले में दो विरोधी गुटों के बीच झड़प, कई घायल अस्पताल में भर्ती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'पेद्दा देवर' (Pedda Devara) नामक एक धार्मिक समारोह के दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया और पथराव किया।;
तेलंगाना (Telangana) के जोगुलम्बा गडवाल जिले (Jogulamba Gadwal district) के मद्दुर गांव (Maddur village) में दो प्रतिद्वंद्वी (विरोधी- Rival) समूहों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प (Clash) में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'पेद्दा देवर' (Pedda Devara) नामक एक धार्मिक समारोह के दौरान दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला किया और पथराव किया। धार्मिक समारोह में आयोजकों ने स्थानीय नगरपालिका अध्यक्ष और उनके विरोधी समूह को आमंत्रित किया था, जिसे झड़प के पीछे की वजह बताई जा रही है। आरोप है कि दोनों गुटों के बीच पहले से ही रंजिश चल रही थी।
धार्मिक समारोह में शामिल होने वाले दो गुट आमने-सामने हो गए
रिपोर्ट के अनुसार, विवाद उस समय शुरू हुआ जब मद्दुर गांव में धार्मिक समारोह में शामिल होने वाले दो गुट आमने-सामने हो गए। दो गुटों में झड़प की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने दोनों गुटों को तितर-बितर कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने घटना में शामिल कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि इस झड़प में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया है।