सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर बोले सीएम केजरीवाल, 'मैंने पूरे केस को स्टडी किया है'
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इस केस को पूरी तरह से फर्जी बताया।;
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की गिरफ्तारी मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इस केस को पूरी तरह से फर्जी बताया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के तुरंत बाद ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा था।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हवाला मामले में जैन के केस को मैंने व्यक्तिगत रूप से स्टडी किया है। ईडी द्वारा सत्येंद्र जैन के खिलाफ दायर सभी कागजात और मामले को ध्यान से पढ़ा है। यह मामला पूरी तरह से फर्जी है। हमारी बहुत सख्त और ईमानदार सरकार है और हम सभी देशभक्त हैं। देश के खिलाफ किसी भी गतिविधि के खिलाफ हैं।
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह मामला पूरी तरह से फर्जी और राजनीति से प्रेरित है। आगे कहा कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार राजनीतिक दल है और अगर मामले में एक प्रतिशत भी तथ्य होते तो वह खुद जैन के खिलाफ कार्रवाई करते। इस मामले में वह बेकसूर निकलेंगे।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि 2015 से 2017 के बीच हवाला का लेनदेन हुआ। सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया। अब ईडी ने जांच के दौरान पाया कि कोलकाता की एक कागजी यानी शेल कंपनियां के जरिए सत्येंद्र जैन और उनके सहयोगियों की कंपनियों में 4,81 लाख रुपये का लेनदेन किया गया। बीते दिनों उनकी संपत्ति जब्त हुई थी। वहीं उनकी पत्नी पर भी मामला है।