सीएम अरविंद केजरीवाल का आज तीसरी बार गोवा का दौरा, राज्य के लोगों को दे चुके हैं ये गारंटी
सीएम केजरीवाल का आज गोवा का तीसरा दौरा है। इस बात की जानकारी सीएम केजरीवाल ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है।;
देश के गोवा समेत साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं। ऐसे में राजनातिक दलों के नेता चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गोवा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सीएम केजरीवाल का आज गोवा का तीसरा दौरा है। इस बात की जानकारी सीएम केजरीवाल ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी है।
सीएम ने लिखा कि हमारे जीवन में धार्मिक स्थलों और तीर्थस्थलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। भगवान के आशीर्वाद से ही हमें अपने जीवन को नई ऊर्जा और नई दिशा मिलती है। भाइयों और बहनों मैं गोवा आ रहा हूं अपने गोवा के लोगों से बात करने के लिए।
हम गोवा में अपने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का स्वागत करते हैं! गोवा की आत्मा हमारे पवित्र स्थानों में है! सभी गोयनकर उनके दौरे का इंतजार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है कि वह 2022 में गोवा विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पिछली दो यात्राओं के दौरान केजरीवाल ने 24 घंटे मुफ्त बिजली और नौकरी की गारंटी देने की घोषणा की है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी में हाल ही में दयानंद नार्वेकर, बाबू नानोस्कर, सत्यविजय नाइक, राजदीप नाइक, गणपत गांवकर, डोमिनिक गांवकर, रितेश चोडनकर और अमित पालेकर जैसे नेता पार्टी में शामिल हुए हैं।
गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल ने बीते महीने अपने गोवा दौरे के दौरान राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर युवा को रोजगार देने की गारंटी देने की घोषणा की थी। बता दें कि साल 2022 के शुरुआती महीनों में गोवा समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।