Delhi: सीएम केजरीवाल देंगे इस्तीफा या जेल से चलाएंगे सरकार, कार्यकर्ताओं से संवाद में दिया बड़ा बयान
Delhi News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को अपनी गिरफ्तारी का डर सताने लगा है। उन्होंने आज AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि जनता से पूछेंगे की जेल से सरकार चलाऊं या इस्तीफा दूं। पढ़िए रिपोर्ट...;
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि AAP तेजी से बढ़ रही है, इसलिए यह स्वाभाविक है कि AAP के खिलाफ बड़ी साजिशें रची जा रही हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा बीजेपी दिल्ली में AAP के खिलाफ नहीं जीत सकते, इसलिए उन्होंने शराब नीति घोटाले का झूठा आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि असल शराब घोटाला तो गुजरात में हो रहा है, हमारे नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येन्द्र जैन और विजय नायर को फर्जी शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किया गया है।
'वे AAP सरकार को गिराना चाहते हैं'
दिल्ली सीएम ने कहा कि अब मुझे गिरफ्तार करने का उनका इरादा है। वे AAP सरकार को गिराना चाहते हैं। पीएम मोदी दिल्ली में सरकार बनाना चाहते हैं, वे जानते हैं कि हमें चुनाव के जरिए नहीं हरा सकते। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भले ही वे मुझे जेल में डाल दें, लेकिन AAP जेल से चुनाव जीतेगी।
केजरीवाल ने पीएम मोदी को दिया चैलेंज
केजरीवाल ने कहा कि लोग दुखी हैं, घर के खर्चे नहीं चल रहे, महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है, इसलिए इनका प्लान क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं को जेल में डालने का है। ताकि कोई नेता चुनाव प्रचार न कर सके और BJP चुनाव जीत जाए। केजरीवाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को चैलेंज करता हूँ हिम्मत है तो जेल भेजकर दिखाओ, फिर देखना कैसे BJP का सफाया होता है। केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी इस जन्म में तो दिल्ली में AAP को नहीं हरा सकते, AAP को हराने के लिए आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।
'हमने 49 दिनों के बाद इस्तीफा दिया'
केजरीवाल ने आगे कहा कि हमें सत्ता का लालच नहीं है। हमने 49 दिनों के बाद इस्तीफा दिया था। कोई अपनी चौकीदार की नौकरी से इस्तीफा नहीं देता। मेरे ख्याल से दुनिया का पहला मुख्यमंत्री हूं, जो अपनी मर्जी से 49 दिनों के बाद इस्तीफा दिया हो। इस्तीफा मैं अपने जूते की नोंक पर लेकर चलता हूं। केजरीवाल ने कहा कि हम लोग जेल जाने से नहीं डरते हैं। मैं एक बार 15 दिन जेल में रहकर आया हूं। अंदर ठीक-ठाक इंतजाम होता है, इसलिए जेल जाने से आप भी नहीं डरिए।
कार्यकर्ताओं को दी ये जिम्मेदारी
सीएम केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब आप लोगों की जिम्मेदारी लगा रहा हूं। दिल्ली की जनता ने हमें बहुत प्यार दिया। दिल्ली की जनता की मर्जी के बिना हम कुछ नहीं करेंगे। आप लोगों को दिल्ली में घर-घर जाना है और जनता से पूछना है कि क्या करना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा वक्त में हम दोराहे पर खड़े हैं। अगले 10-15 दिनों में हमें दिल्ली छान मारनी है। घर-घर में जाना है और जनता से पूछना है कि क्या इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए, जो जनता कहेगी हम करेंगे।
सीएम की हो सकती है गिरफ्तारी
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हाल ही ईडी ने समन भेजा था, लेकिन सीएम केजरीवाल ने ईडी को एक पत्र भेजकर विधानसभा चुनाव में प्रचार का हवाला देकर चुनावी राज्यों में निकल गए थे। लेकिन आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान संपन्न हो गया है तो सीएम केजरीवाल अब दिल्ली आ गए हैं। उनको इस बात का अहसास है कि जल्द ही ईडी दोबारा समन भेज सकती है। सीएम केजरीवाल लग रहा कि ईडी जैसे मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार कर ली है। उन्हें भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है। इसलिए सीएम केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उन्हें दिल्ली की जनता से जाकर बातचीत करने का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें:- Telangana में सीएम केसीआर पर बरसे राहुल गांधी, बोले- इस बार मुकाबला दोराला तेलंगाना और प्रजाला तेलंगाना के बीच...