सीएम अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल के परिजनों से की मुलाकात, सौंपा 51 लाख का चेक- उदयपुर में हिंदू संगठनों के जुलूस पर पथराव
कन्हैया को सुरक्षा दी गई या नहीं, क्या कमी रही, सभी चीजें जांच में सामने आ जाएगी। हमें एनआईए की जांच पर भरोसा करना चाहिए। जांच निष्पक्ष होगी। हम पूरा सहयोग करेंगे।;
राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने गुरुवार को उदयपुर स्थित मृतक कन्हैयालाल (Kanhaiyalal Murder) के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बढ़ाया। इस दौरान सीएम ने कन्हैयालाल के परिवार (Kanhaiyalal family) को 51 लाख का चेक सौंपा।
इस बीच सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पत्रकारों से बातचीत की। सीएम ने कहा, एनआईए 30 दिन यानी एक महीने के भीतर इस केस में आरोपियों को जल्दी सजा दिला दे। कन्हैयालाल को सुरक्षा दी गई या नहीं, क्या कमी रही ये सभी चीजें जांच में सामने आ जाएगी। हमें एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) की जांच पर भरोसा करना चाहिए। जांच निष्पक्ष होगी। हम पूरा सहयोग करेंगे।
हत्या का विरोध में सर्व समाज की ओर से निकाले जा रहे जुलूस पर पथराव
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उदयपुर हत्याकांड के विरोध में आज सर्व समाज की तरफ से मौन जुलूस निकाला जा रहा है। जुलूस में हजारों की संख्या में लोग मौजूद हैं। जुलूस टाऊन हॉल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाला गया। लेकिन कलेक्ट्रेट से लौटते समय दिल्लीगेट चौराहे पर कुछ युवकों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा।
बता दें कि मौन जुलूस के दौरान हत्या के विरोध में लोग हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर सड़क पर उतरे। जबकि कई लोगों के हाथों में पोस्टर दिखे। जिनपर आरोपियों की फांसी की मांग की बात लिखी गई है। हालांकि, जुलूस के दौरान कुछ इलाकों में छुटपुट वारदातों की खबरें भी आ रही हैं। एक ढाबे को जला दिया गया। एक धर्मस्थल को भी नुकसान पहुंचा है। पथराव हुआ है।