महाराष्ट्र विस चुनाव से पहले CM फडणवीस की 'महा जनादेश यात्रा' शुरू, सभी विपक्षी दलों को दी ये चुनौती

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को अमरावती में महा जनादेश यात्रा के दौरान कहा कि कोई भी सरकार पांच साल में सभी समस्याओं को हल नहीं कर सकती है लेकिन मैं यह दावा कर सकता हूं कि पिछली सरकारों ने पंद्रह साल में जो कुछ भी किया था, हमने पांच साल में उसके दोगुने से भी अधिक किया है। मैं किसी भी राज्य से आने वाले सभी विपक्षी दलों को चुनौती देता हूं कि वे पिछले पंद्रह सालों में किए विकास पर चर्चा करें।;

Update: 2019-08-01 12:03 GMT

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को अमरावती में 'महा जनादेश यात्रा' के दौरान कहा कि कोई भी सरकार पांच साल में सभी समस्याओं को हल नहीं कर सकती है लेकिन मैं यह दावा कर सकता हूं कि पिछली सरकारों ने पंद्रह साल में जो कुछ भी किया था, हमने पांच साल में उसके दोगुने से भी अधिक किया है। मैं किसी भी राज्य से आने वाले सभी विपक्षी दलों को चुनौती देता हूं कि वे पिछले पंद्रह सालों में किए विकास पर चर्चा करें।


इस महा जनादेश यात्रा में रक्षामंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई कह रहा था कि हमें इसबार दो सौ से अधिक सीटें जीतनी हैं लेकिन यदि भाजपा-शिवसेना एक साथ चुनाव लड़ती हैं तो हमें ढाई सौ से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखना चाहिए और देवेंद्र फडणवीस फिर से सीएम होंगे। 

बता दें कि कुछ महीनों बाद महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव होने हैं। उससे पहले भाजपा ने यह महा जनादेश यात्रा 1 अगस्त से शुरू की है जो कि 31 अगस्त तक चलेगी। यह महा जनादेश यात्रा अमरावती जिले के मोजरी से शुरू होकर नासिक में समाप्त होगी।



मुख्यमंत्री फडणवीस की इस रथयात्रा के दौरान दौरान छह एलईडी से लैस अन्य बसें भी रहेंगी। इन बसों के जरिए केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी। महाजनादेश यात्रा के जरिए सीएम 150 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News