सीएम ममता बनर्जी अस्पताल में भर्ती, प्रारंभिक जांच में मिलीं गंभीर चोटें
ममता बनर्जी ने इस हमले के पीछे भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि चार से पांच लोग कार के सामने आए और दरवाजे को धक्का दिया।;
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नंदीग्राम में सीएम ममता पर हुए कथित हमले के उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर्स की टीम ने शुरुआती जांच में पाया है उन्हें कई जगह हड्डियों में गंभीर चोट लगी हैं। बाएं टखने में गंभीर चोट और पैरों पर खरोंच के निशान हैं।
बताया जा रहा है कि सीएम ममता बनर्जी के दाएं कंधे, कलाई और गर्दन पर चोट मिली है। डॉक्टर्स से सीएम ममता बनर्जी ने सीने में दर्द और सांस फूलने की भी शिकायत की है। एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टर एम. बंदोपाध्य ने कहा कि मुख्यमंत्री अगले दो दिन यानी (48 घंटे) तक निगरानी में रखा जाएगा।
नंदीग्राम में हुई इस घटना के तुरंत बाद ही सीएम को रोड के माध्यम से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रात के करीब 8:45 बजे कोलकाता लाया गया। जहां उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। एसएसकेएम अस्पताल के अंदर 6 डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज में लगी हुई है।
ममता बनर्जी ने इस हमले के पीछे भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि चार से पांच लोग कार के सामने आए और दरवाजे को धक्का दिया। ये सब जानबूझकर किया गया। ये घटना तब हुई जब कोई स्थानीय पुलिस मौजूद नहीं थी। आज ही ममता ने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल किया और अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक और दिन रूकने की योजना बना रहे थे।
हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि हमले के पीछे कौन है। टीएमसी ने कहा कि वह चुनाव आयोग के साथ शिकायत दर्ज करेगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने मिथुन चक्रवर्ती को वाई प्लस सुरक्षा दी है।