शहीद दिवस रैली में गरजीं CM ममता, बोली- मुरमरे और चूड़ा पर भी लगा GST, खाएंगे क्या? बस सरकार गिराने में लगी हैं BJP
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख़्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज कोलकाता में शहीद दिवस ( Martyrs' Day) पर एक रैली में बीजेपी (bjp) पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख़्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा (bjp) हर जगह सरकार गिराने में लगी है।;
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख़्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आज कोलकाता में शहीद दिवस ( Martyrs' Day) पर एक रैली में बीजेपी (bjp) पर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख़्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा (bjp) हर जगह सरकार गिराने में लगी है। यही उसका काम है। साथ ही उन्होंने महंगाई और जीएसटी के मुद्दे को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि मुरमुरे और चूड़े पर भी जीएसटी लगाया गया है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा बारिश के मौसम की तरह बीजेपी भी 2024 में साफ हो जाएगी। उनके पास ईडी और सीबीआई हैं, लेकिन टीएमसी के पास उनके कार्यकर्ता हैं। बीजेपी हर जगह सरकार गिरा रही है, लेकिन बंगाल की सरकार नहीं गिर पाएगी क्योंकि बंगाल टाइगर बंगाल में रहती है।
बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव में हमें हराने की कोशिश की, लेकिन हार नहीं पाए, क्योंकि टीएमसी (TMC) कार्यकर्ता उनके साथ हैं। 2024 में बीजेपी का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बेरोजगारी बढ़ी है, लेकिन बंगाल में रोजगार बढ़ा है। उन्होंने कहा कि वह बंगाल में लोगों को रोजगार देंगे। बंगाल में एक तरफ केंद्र सरकार बंद करेगी तो दूसरी तरफ शुरू करेगी।
देशद्रोही बाबू के लोगों को ही नौकरी मिलेगी। आम लोगों को नौकरी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुरमुरे पर जीएसटी भी लगाया गया है। मुडी, चूड़ा, बताशा, नीम के पत्ते पर भी जीएसटी लगाया गया है। खाएंगे क्या, लोग खाएंगे क्या ? हमारा मुड़ी लौटा दो, नहीं तो बीजेपी विदा लो। बेड पर भी जीएसटी (GST) और मरने पर कितनी जीएसटी लगा दी जाएगी। मैं जानना चाहता हूं। रुपये की कीमत क्यों गिर रही है।
उन्होंने कहा कि बंगाल को रुपये देना बंद कर दिया है। राजनीति में कोई जीतता है तो कोई हारता है। बंगाल को ब्लॉक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल को पैसा नहीं दिया गया तो वे दिल्ली जाएंगे और घेराव करेंगे। मनरेगा का पैसा 100 दिन से बंद है। गुजरात, राजस्थान का नाम रह सकता है तो बंगाल (Bangal) का नाम क्यों नहीं। बंगाल को बंद नहीं रखा जा सकता, क्योंकि वे किसी के आगे झुकती नहीं हैं।