CM ममता बनर्जी का ऐलान, पश्चिम बंगाल आज शाम 5 बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन
केंद्र सरकार कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती से निपटने का पूरा प्रयास कर रही है। ऐसे राज्य सरकारों ने भी कड़े फैसले लेने शुरू कर दिये हैं।;
केंद्र सरकार कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती से निपटने का पूरा प्रयास कर रही है। ऐसे राज्य सरकारों ने भी कड़े फैसले लेने शुरू कर दिये हैं।
सीएम योगी के बाद ममता बनर्जी सरकार ने भी बड़ा एलान किया है। नबाना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल आज शाम 5 बजे से 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा।
नबाना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी: पश्चिम बंगाल आज शाम 5 बजे से 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा। pic.twitter.com/qXDUl8RVEB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2020
ममता बनर्जी ने ये फैसला भारत और प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के केसों को लेकर लिया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना वायरस के 520 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिये सभी जरूरी कदम उठा रही है। वहीं केंद्र सरकर ने सभी राज्य सरकारों को कहा है कि वे अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं जैसे अस्पतालों, क्लिनिकल लैब, आइसोलेशन वार्ड को तैयार करने और मौजूदा सुविधाओं का विस्तार करने और बेहतर बनाने के लिए राजकोषीय संसाधनों का इस्तेमाल करें।