Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं CM ममता बनर्जी, बोलीं- पहलवान देश का गौरव

Wrestlers Protest: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरी हैं। पहलवानों के समर्थन में ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से रवींद्र सदन तक रैली भी निकाली है।;

Update: 2023-05-31 14:39 GMT

Wrestlers Protest: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरी हैं। पहलवानों के समर्थन में ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से रवींद्र सदन तक रैली (Rally from Hazra Mor to Rabindra Sadan) भी निकाली है। इस रैली में उनके साथ कई मंत्री और कई वर्तमान और भूतपूर्व खिलाड़ी भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी एक टीम पहलवानों से मुलाकात करने जाएगी और उन्हें समर्थन देगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहलवानों को अपना समर्थन दिया है। इसको लेकर उन्होंने एक रैली भी निकाली। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आंदोलन कर रहे पहलवानों से मुलाकात करेगा। सीएम ममता ने कहा कि पहलवान हमारे देश के गौरव हैं। इसलिए आज हमने उनके समर्थन में यह रैली निकाली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस रैली को कल गुरुवार यानी 1 जून को भी जारी रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Brijbhushan Singh पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराने वाली निकली बालिग! चाचा का दावा

वहीं, इसको लेकर पहलवानों का समर्थन नहीं करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ भी प्रदर्शन होने शुरू हो गए है। यूथ कांग्रेस ने आज बुधवार को मुंबई में सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टर में पहलवानों का समर्थन नहीं करने को लेकर नाराजगी जताई गई थी। इसके बाद तुरंत मुंबई पुलिस ने पोस्टर को हटा दिया।

Tags:    

Similar News