ममता बनर्जी मुंबई दौरे के दौरान सीएम ठाकरे और शरद पवार से करेंगी मुलाकात, जानिए क्या है रणनीति
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी अपनी पार्टी का विस्तार करने में लगी हैं। वह दिल्ली में कई कांग्रेस नेताओं से भी मिल चुके हैं।;
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) आज से तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर जाएंगी। यात्रा के दौरान वह महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) और राकांपा के शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात करेंगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी अपनी पार्टी का विस्तार करने में लगी हैं। वह दिल्ली में कई कांग्रेस नेताओं से भी मिल चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक दिसंबर यानी बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कारोबारियों से मुलाकात करेंगी और उन्हें अगले साल अप्रैल में होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में आमंत्रित करेंगी। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को कहा था कि सीएम ममता बनर्जी कल (मंगलावर) से तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर होंगी। वह राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का लक्ष्य राज्य में निवेश आकर्षित करना है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा शासित राज्यों में चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत विपक्षी दल के रूप में उभरी है। अपनी पार्टी का नेतृत्व करते हुए, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के संविधान को संशोधित करने का फैसला किया है। ताकि संचालन समिति में दूसरे राज्यों के नेता शामिल हो सकें। कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने संकेत दिया था कि वह अपनी पार्टी विस्तार कार्यक्रम को जारी रखेंगी और विभिन्न राज्यों का दौरा करेंगी। इसी के तहत वे मुंबई आ रही हैं।