सीएम ममता बनर्जी ने किया ऐलान- आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, बाबुल सुप्रियो को भी मैदान में उतारा

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha bypoll) लड़ेंगे।;

Update: 2022-03-13 07:47 GMT

पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union minister) और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha bypoll) लड़ेंगे।

इस बात का ऐलान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी है। सीएम ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट से सिलसिलेवार दो ट्वीट किए हैं। 

उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता श्री शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे

टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता श्री शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे। 

बालीगंज सीट से उपचुनाव लड़ेंगे बाबुल सुप्रियो 

पश्चिम बंगाल की बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ने के लिए टीएमसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और गायक बाबुल सुप्रियो को उम्मीदवार बनाया है। सीएम ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर अकाउंट से दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे। जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां-माटी-मानुष!

Tags:    

Similar News