CM नीतीश कुमार अधिकारियों से बोले- शराबियों को न पकड़ें, जो पिएगा वो मरेगा
बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों के मुद्दे पर विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो नकली शराब पिएगा, वह तो मरेगा ही, लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा। पढ़िये उन्होंने आगे क्या कहा...;
बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र चल रहा है, जिसका आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन की तरह आज भी शुरुआत हंगामेदार रही। बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का आकड़ा 39 पहुंच गया। विपक्षी बीजेपी इस मुद्दे पर लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर रही है। इसी दौरान बीजेपी के विधायकों ने बेल में आकर जमकर हंगामा किया है। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा में बहस हो गई।
विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही, लोगों को खुद ही सचेत रहना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलती करते ही हैं, उनका क्या कर सकते हैं, जो शराब पिएगा वो तो मरेगा ही। उन्होंने कहा कि जब बिहार में शराबबंदी नहीं थी, तब भी लोग नकली शराब से मरते थे। अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाएं कई बार देखने को मिलती हैं लोगों को खुद ही सचेत रहना चाहिए। सीएम नीतीश ने कहा कि शराब बुरी आदत है। इसे नहीं पीना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने अधिकारियों को बोला है कि गरीबों को नहीं पकड़े, बल्कि उन लोगों को पकड़े जो इसका व्यवसाय कर रहे हैं। बिहार में शराब बंदी होने से बहुत से लोगों का फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने अपील की कि कोई भी शराब बनाने या बेचने का व्यवसाय न करे। इसके अलावा अगर किसी अन्य व्यवसाय को शुरू के लिए कोई आवश्यकता पड़ती है तो सरकार 1 लाख रुपए तक देने के लिए तैयार है। जिन जगहों पर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, वहां का दौरा करना चाहिए और लोगों को समझाना चाहिए। बता दें कि विधानसभा में इससे पहले बुधवार को बीजेपी विधायकों ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए थे, जिसका आज मुख्यमंत्री ने खुलकर जवाब दिया है।