Goa Congress: गोवा संकट पर पहली बार बोले सीएम प्रमोद सावंत, जानें 'कांग्रेस विद्रोह' को लेकर क्या कहा
गोवा कांग्रेस (Goa Congress) में चल रहे संकट के बीच राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) ने बड़ा बयान देते हुए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।;
गोवा कांग्रेस (Goa Congress) में चल रहे संकट के बीच राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) ने बड़ा बयान देते हुए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस विधायक दल में चल रहे विद्रोह से बीजेपी का कुछ भी लेना देना नहीं है।
बीते रविवार को गोवा में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 के संपर्क नहीं होने पर पार्टी को तोड़ने की हवा दी गई। लेकिन वे राज्य विधानसभा के मानूसन सत्र में शामिल हुए, जो सोमवार से शुरू हुआ और दावा किया कि विपक्षी पार्टी के साथ कुछ भी गलत नहीं हुआ।
कांग्रेस के 10 विधायक सोमवार रात को पणजी में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामिल हुए, लेकिन अभी भी एक संपर्क में नहीं है। मंगलवा को विधानसभा परिसर के बाहर कुछ रिपोर्टरों ने मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता प्रमोद सावत से राज्य कांग्रेस में हो रहे बदलाव के बारे में पूछा।
सावंत ने किसी भी सवाल का जवाब न देते हुए कहा कि मैं आपको बता देना चाहता हूं कि बीजेपी का कांग्रेस में चल रहे विद्रोह से कोई लेना देना नहीं है। रविवार को कांग्रेस के पांच विधायक माइकल लोबो, दिगंबर कामत, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डेलिलाह लोगो के संपर्क में नहीं होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वासनिक को गोवा जाने के लिए कहा था।
कांग्रेस ने सबसे पुरानी पार्टी की विधायी इकाइ को तोड़ने का सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ मिलकर लोबो और पूर्व सीएम कामत पर शषड्यंत्र रचने और मिलीभगत का आरोप लगाया। पार्टी ने लोबो को 40 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा से विपक्षी नेता के पद से हटा दिया।