CM पुष्कर सिंह धामी का अधिकारियों को आदेश, जो काम तहसील में हो सकता है वो जिले में नहीं पहुंचना चाहिए

हमारी सरकार ने कोविड-19 (कोरोना) काल की प्रतिकूल परिस्थितियों में कार्य करने वाले प्रत्येक क्षेत्र के कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रोत्साहन के रूप में सहयोग राशि प्रदान की है।;

Update: 2021-12-22 09:22 GMT

उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) में घनसाली विधानसभा (Ghansali assembly) क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं, शासन और सरकार की प्रत्येक योजनाएं पहुंचनी चाहिए। 

हमारी सरकार ने कोविड-19 (कोरोना) काल की प्रतिकूल परिस्थितियों में कार्य करने वाले प्रत्येक क्षेत्र के कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रोत्साहन के रूप में सहयोग राशि प्रदान की है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति के लिए कार्य हो रहा है। इसका उदाहरण अयोध्या और काशी जैसे महत्वपूर्ण फैसलों से देखा जा सकता है।

जब उत्तराखण्ड स्थापना के 25 वर्ष पूरे होंगे तो हमारा लक्ष्य होगा कि उत्तराखण्ड भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बने। यह आप लोगों की सहभागिता के बिना संभव नहीं है, हम सभी लोग मिलकर उत्तराखण्ड के विकास के लिए कार्य करेंगे।

इसके अलावा सीएम ने कहा कि हमने अपने सभी अधिकारियों से कहा हैं कि जो काम तहसील में हो सकता है उस काम को ज़िले में नहीं पहुंचना चाहिए और जो काम ज़िले में संभव है वह काम देहरादून में नहीं आना चाहिए। अगर ऐसा कोई मामला मेरी जानकारी में आएगा कि कोई काम तहसील और ज़िला स्तर पर हो सकता है, उसके बाद अगर वह देहरादून पहुंचा और सरकार के पास आया तो हम उसकी ज़िम्मेदारी निश्चित रुप से जवाबदेही के साथ तय करेंगे।

Tags:    

Similar News