सीएम उद्धव ठाकरे ने प्राचीन मंदिरों के लिए किया फंड ऐलान, देवेंद्र फडणवीस ने दी तीखी प्रतिक्रिया
सीएम उद्धव ठाकरे के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है।;
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। सीएम उद्धव ठाकरे ने निचले सदन में घोषणा की है कि राज्य की प्राचीन मंदिरों के संरक्षण और रखरखाव के लिए सरकार एक खास फंड आरक्षित करेगी। सीएम ने फंड आरक्षित करने की घोषणा के साथ कहा कि इससे भाजपा को समझ आएगा कि हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है।
वहीं सीएम उद्धव ठाकरे के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुराने मंदिरों के रख रखाव के लिए रिजर्व किए गए स्पेशल फंड पर दिए गए बयान पर कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि शिवसेना को बार-बार बताना पड़ता है कि हमने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा और इसके लिए उनको योजना भी लानी पड़ती है। ज्यादातर मंदिर पहले से ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हमें देखना होगा कि वो और अधिक्तर क्या करते हैं।
प्रताप सरनाईक के खिलाफ जांच के लेकर भी मोदी सरकार को घेरा
बता दें कि आज ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि प्रताप सरनाईक के पीछे जानबूझकर प्रवर्तन निदेशालय को लगाया गया है। विधायक को सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा मिली तो अब उनके बेटे को बुला रहे हैं। अगर उनका पोता होता तो उसे भी ईडी बुला लेती। कोई भी आए और मारकर जाए, हम सहन नहीं करेंगे।