सीएम उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री योगी को चुनौती, बोले हिम्मत है तो फ़िल्म सिटी को यूपी ले जाकर दिखाएं
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी समस्याएं और परेशानियां हैं। इस भी समस्याएं और परेशानियां को दूर करने का काम हमारी सरकार करेगी।;
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सिनेमा जगत से जुड़े हुए एक वेबीनार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो वह फिल्म सिटी को यूपी में ले जाकर दिखाएं। इसके अलावा सीएम उद्धव ठाकरे ने वेबीनार में बोलते हुए फिल्म जगत को मुंबई फिल्म सिटी में आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने का भी भरोसा भी दिया है।
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी समस्याएं और परेशानियां हैं। इस भी समस्याएं और परेशानियां को दूर करने का काम हमारी सरकार करेगी। बॉलीवुड इंडस्ट्री को जिन सुविधाओं की जरूरत है उन्हें हमारी सरकार के द्वारा मुहैया करवाया जाएगा। सीएम ने कहा कि जिस भूमि पर दादा साहब फाल्के ने फिल्म निर्माण की शुरुआत की। उस भूमि पर मैं किसी भी तरह की कमी नहीं होने दूंगा।
जानकारी के लिए बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते कुछ महीनों पहले कहा था कि वे देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश में बनाएंगे। तब से ही इस मुद्दे पर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आमने-सामने हैं।