सीएम उद्धव बोले लॉकडाउन के दौरान दी गई ढील में अगर नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई, पलघर घटना पर भी दिया बयान
लॉकडाउन में कुछ ढील देकर हमने सिर्फ अर्थव्यवस्था के पहिये को थोड़ा सा घुमाने की कोशिश की है।;
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि लॉकडाउन हो हटा दिया गया है। लॉकडाउन में कुछ ढील देकर हमने सिर्फ अर्थव्यवस्था के पहिये को थोड़ा सा घुमाने की कोशिश की है।
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने सुना है कि कुछ लोग रिलैक्सेशन को लॉकडाउन को हटाने के रूप में देख रहे हैं। यदि किसी ने भी लॉकडाउन के दौरान दी गई ढील में अगर नियम तोड़े गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
We've suspended 2 policemen&appointed ADG CID Crime Atulchandra Kulkarni to investigate the matter. Over 100 persons arrested incl 5 main accused. There is nothing communal in this whole incident. I have spoken to Amit Shah ji this morning: Maharashtra CM on Palghar incident https://t.co/ONKnhXzD0s
— ANI (@ANI) April 20, 2020
पालघर की घटना पर दिया बड़ा बयान
इसके अलावा सीएम उद्धव ठाकरे ने पालघर की घटना पर भी बयान दिया है। सीएम का कहना है कि यह घटना सांप्रदायिक नहीं है। सीएम का कहना है कि हमने 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच के लिए एडीजी सीआईडी क्राइम अतुलचंद्र कुलकर्णी को नियुक्त किया है।
इस मामले के संबंध में पांच मुख्य आरोपियों समेत 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरी घटना में कुछ भी सांप्रदायिक नहीं है। मैंने आज सुबह अमित शाह जी से बात की है।
बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही चोरी के शक में 17 अप्रैल को दो साधु और एक ड्राइवर की हत्या कर दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।