राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा आना शुरू, सीएम योगी ने दिए 11 लाख रुपये, शिवसेना ने भी लिया हिस्सा

मंदिर निर्णाम में हिस्सा लेने के लिए कूपन बनाये गए हैं। यह कूपन 10 रुपये, 100 रुपये और 1 हजार रुपये के बने हैं। इन कूपनों पर राम मंदिर का चित्र बना है।;

Update: 2020-12-23 07:00 GMT

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा आना शुरू हो गया है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस चंदे में हिस्सा लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का चंदा दिया है। सीएम योगी के अलावा शिवसेना मुंबई ने भी ने चंदा दिया है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि कथा वाचक मोरारी बापू ने 11 करोड़, आईपीएस अधिकारी रहे किशोर कुणाल ने दो करोड़ और शिवसेना मुंबई ने 1 करोड़ रुपये मंदिर के लिए बतौर सहयोग राशि भेजी है।

चंदे के लिए बनाये गए है कूपन 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि मंदिर निर्णाम में हिस्सा लेने के लिए कूपन बनाये गए हैं। यह कूपन 10 रुपये, 100 रुपये और 1 हजार रुपये के बने हैं। इन कूपनों पर राम मंदिर का चित्र बना है। महासचिव चंपत राय का कहना है कि हमारा उद्देश्य यह है कि हर घर में यह चित्र पहुंचे।

उन्होंने यह भी कहा है कि चंदे के लिए सरकार में बैठे लोग व्यक्तिगत तौर पर आगे आ सकते हैं। मंदिर निर्माण के लिए सरकारी मदद किसी प्रकार से नहीं ली जाएगी। यदि कोई 1000 रुपये से अधिक का चंदा देता है तो उसे इसकी रशीद दी जाएगी। इस काम के लिए 3-3 कार्यकर्ताओं की टोली बनाई जा रही है। 

इन बैंकों में होगा चंदा जमा 

मिली जानकारी के अनुसार, राम मंदिर निर्माण के लिए चंदे के द्वारा जुटाई गई राशि को तीन बैंकों में जमा किया जाएगा। जिनमें एसबीआई, पीएनबी और बीओबी बैंक का नाम शामिल है। महासचिव का कहना है कि कार्यकर्ता 2 दिन यानी 48 घंटे में पैसा जमा कर दें।

ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे किसी प्रकार बैंक में राशि जमा करते समय किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके। राम मंदिर निर्माण में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसलिए समानांतर व्यवस्था भी तैयार की जा रही है।  

Tags:    

Similar News