10 दिन में एक बार फिर बढ़े CNG- PNG के दाम, जानें नई कीमतें
महंगाई से परेशान लोगों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल की कीमत तो पहले से ही आसमान छू रही है। अब पीएनजी (PNG) और सीएनसी (CNG) के दामों में भी इजाफा हुआ है। आईजीएल (IGL) ने पीएनजी के दाम में रूपए 2 बढ़ा दिए है।;
महंगाई से परेशान लोगों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल की कीमत तो पहले से ही आसमान छू रही है। अब पीएनजी (PNG) और सीएनसी (CNG) के दामों में भी इजाफा हुआ है। आईजीएल (IGL) ने पीएनजी के दाम में रूपए 2 बढ़ा दिए है। नए दाम 13 अक्टूबर से लागू कर दिए जाएंगे। दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सीएनसी 49.76 रुपये प्रति किलोग्राम है और पीएनजी 35.11 रुपये प्रति एससीएम मिलेगी।
यह कीमतें बुधवार सुबह छह बजे से लागु हो गी है। अब दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। पिछले 10 दिन में पीएनजी के दामों में इजाफा हुआ है। बता दें कि आईजीएल ने पहले घरेलू पीएनजी की कीमतों में 2 अक्टूबर को बढ़ोतरी की थी, जिससे दिल्ली में घरों को आपूर्ति की जाने वाली पीएनजी की उपभोक्ता दर 2.10 रुपये प्रति घन मीटर बढ़कर 33.01 रुपये प्रति एससीएम हो गई थी।