Coal Crisis : दिल्ली समेत कई राज्यों में बिजली की सप्लाई हुई ठप, विपक्ष ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार
देश की कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. जिसके कारण बिजली की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। और अधिक मांग के चलते कोयला संकट (Coal Crisis) गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। इस वजह से शुक्रवार को कई राज्यों में बिजली गुल रही।;
देश की कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। जिसके कारण बिजली की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। और अधिक मांग के चलते कोयला संकट (Coal Crisis) गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। इस वजह से शुक्रवार को कई राज्यों में बिजली गुल रही। इसके लिए विपक्ष ने केंद्र सरकार ( Central Government) को जिम्मेदार ठहराया। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और बिहार समेत देश के 16 राज्यों पर कोयला संकट बना हुआ है।
वही राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने इसको राष्ट्रीय आपदा करार दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि तापमान बढ़ने और कोयले की आपूर्ति प्रभावित होने के कारण बिजली की मांग में कमी आई है। उन्होंने कहा, 'यह एक राष्ट्रीय आपदा है। मैं सभी से एकजुट होने और सरकार की मदद करने की अपील करता हूं ताकि स्थिति में सुधार हो सके।
वहीं पंजाब में किसानों ने बिजली कटौती को लेकर अमृतसर में राज्य के ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) ने गुरुवार को राज्य में करीब 1000 मेगावाट बिजली की कमी को स्वीकार किया। साथ ही उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। उनके अनुसार, नवीननगर में एक यूनिट में काम शुरू हो गया है, जिसकी बिजली आपूर्ति क्षमता 500-600 मेगावाट है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में केंद्र सरकार (Central Government) से बातचीत चल रही है। वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में बिजली की समस्या को किसी भी तरह हल करने में लगी हुई है। केजरीवाल ने कहा कि देश में इस संकट के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि भारत में बिजली की स्थिति बेहद चिंताजनक है।