West Bengal: कोयला घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, ममता सरकार के कानून मंत्री के आवास पर मारा छापा
पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में कानून मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है. यह छापेमारी कोयला आवंटन घोटाले में की गई है.;
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पार्थ चटर्जी के बाद ममता सरकार के एक और मंत्री केंद्रीय जांच एजेंसी (central investigative agency) के निशाने पर आ गए हैं। सीबीआई (CBI) ने बुधवार को आसनसोल में कोयला घोटाले के सिलसिले में कानून एवं श्रम मंत्री मोलॉय घटक (Labor Minister Moloy Ghatak) के परिसरों पर छापेमारी की हैं। जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने मलय घटक (Malay Ghatak) के आवास को चारों ओर से घेर लिया है। बताया जा रहा है सीबीआई ने मलय घटक के आवास समेत 6 ठिकानों पर छापेमारी की है. इसके साथ ही सीबीआई के अधिकारी मलय घटक से भी पूछताछ कर रही है।
वही सीबीआई घर की तलाशी भी कर रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में मलय घटक को कई बार समन जारी कर चुकी है। लेकिन वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद सीबीआई ने उनके आवास पर छापेमारी की है। वही इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मलय घटक को जांच के सिलसिले में दिल्ली तलब कर चुका है।
दोनों जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कोयला घोटाले में घटक की कोई भूमिका तो नहीं थी। ईडी (ED) इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और सीबीआई (CBI) आपराधिक पहलू की जांच कर रही है। आरोप है कि आसनसोल के पास कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोलफील्ड्स (Eastern Coalfields) की लीज पर ली गई खदानों से अवैध रूप से कोयले का खनन किया गया था। बात दें मलय घटक आसनसोल उत्तर सीट से विधायक हैं।