Common Eligibility Test (CET): जॉब के लिए युवाओं को नहीं देनी होगी अलग-अलग परीक्षाएं, अब एक सीईटी से ही मिलेगी विभिन्न पदों पर नौकरी
Common Eligibility Test (CET): केंद्र सरकार की नौकरी के लिए अब युवाओं को ज्यादा फजीहत नहीं उठानी पड़ेगी। कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि विभिन्न नौकरियों के लिए अब केवल एक संयुक्त परीक्षा ली जाएगी।;
Common Eligibility Test (CET): केंद्र सरकार की नौकरी के लिए अब युवाओं को ज्यादा फजीहत नहीं उठानी पड़ेगी। कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि बैंकिंग, रेलवे और एसएससी की ग्रुप बी और सी की नौकरियों के लिए केवल एक संयुक्त परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन करेगी।
अगले वर्ष से किया जाएगा आयोजन
जानकारी मिली है कि सीईटी परीक्षा का आयोजन 2021 से किया जाएगा। इसके लिए युवाओं को केवल एक आवेदन करना होगा। बता दें कि इसके लिए लोक शिकायत मंत्री जितेंद्र सिंह ने 13 मार्च 2020 को ही जानकारी दी थी कि केंद्र सरकार युवाओं का बोझ घटाने के लिए नेशनल रिक्रूटमेंच एजेंसी का गठन करेगी।
तीन स्तरों पर होगी परीक्षा
सीईटी का आयोजन तीन स्तरों के उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा। इसमें 10वीं, 12वीं और स्नातक वर्ग के छात्र शामिल हैं। इससे फायदा ये होगा कि विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों की परीक्षा की तारीख क्लैश नहीं होगी। साथ ही परीक्षा के लिए अलग-अलग शुल्क भी नहीं देना पड़ेगा।
अमित शाह ने कही ये बात
अमित शाह ने कहा कि एनआरए समाज के सभी वर्गों को समान अवसर प्रदान करेगा क्योंकि प्रत्येक जिले में एक परीक्षा केंद्र होगा, परीक्षण कई भाषाओं में होगा और सीईटी स्कोर 3 साल के लिए मान्य होगा। सिंगल टेस्ट से वित्तीय बोझ भी कम होगा, जिससे उम्मीदवारों को बहुत फायदा होगा।
NRA will provide equal opportunities to all sections of the society as each district will have an exam centre, test will be in multiple languages and CET score will be valid for 3 years. Single test will also reduce the financial burden, which will greatly benefit the candidates.
— Amit Shah (@AmitShah) August 19, 2020