कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा- कश्मीर देश का आंतरिक मामला...
कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अब अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि पाकिस्तान कुछ करने जा रहा है। कश्मीर मुद्दा हमारा आंतरिक मामला है। हमारे देश को यह तय करने का अधिकार है कि राष्ट्र में किस कानून को पारित किया जाए।;
कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अब अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि पाकिस्तान कुछ करने जा रहा है। कश्मीर मुद्दा हमारा आंतरिक मामला है। हमारे देश को यह तय करने का अधिकार है कि राष्ट्र में किस कानून को पारित किया जाए।
Congress leader in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury, on Pakistan decides to suspend trade with India: I knew Pakistan was going to do something. Kashmir issue is our internal matter. Our country has the right to decide which law to pass in the nation. pic.twitter.com/wvMp2Gdk7s
— ANI (@ANI) August 8, 2019
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने लाल किले से घोषणा की थी कि हम कश्मीरियों को गोलियों से नहीं बल्कि उन्हें गले लगाकर आगे बढ़ाएंगे, लेकिन आज कश्मीर में स्थिति एक एकाग्रता शिविर के समान है। कोई मोबाइल / इंटरनेट कनेक्शन नहीं, कोई अमरनाथ यात्रा नहीं, वहां क्या हो रहा है?
Adhir Ranjan Chowdhary: PM had announced from Red Fort that we'll take Kashmiris forward not with bullets but by embracing them,but today situation in Kashmir is similar to that of a concentration camp. No mobile/internet connection, no Amarnath pilgrimage,what's happening there? https://t.co/j8qpaPHIHQ
— ANI (@ANI) August 8, 2019
बता दें कि लोकसभा अनुच्छेद 370 पर बहस के दौरान अधीर रंजन चौधरी सवाल किया था कि जिस कश्मीर को लेकर शिमला समझौता और लाहौर डिक्लेरेशन हुआ है और जिस कश्मीर को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ को कहा कि कश्मीर द्विपक्षीय मामला है तो ऐसे में यह एकपक्षीय कैसे हो गया।
उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर अंदरूनी मामला है लेकिन यहां अभी भी संयुक्त राष्ट्र 1948 से मॉनिटरिंग करता आ रहा है। यह हमारा आंतरिक मामला कैसे हो गया? सरकार ने 1984 में पासहुए प्रस्ताव कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इस पर अपना रूख साफ करे। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी नियमों का उल्लंघन करके दो केंद्र शासित प्रदेश बना दिए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App