कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को लिखा खत, लॉकडाउन वाले राज्यों में गरीबों और बेरोजगारों को हर महीने मिले आर्थिक मदद

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कहा कि लॉकडाउन वाले राज्यों में बेरोजगारों और गरीबों को हर महीने कम से कम 6000 रुपये की आर्थिक मदद की जाए।;

Update: 2021-05-16 16:36 GMT

देश में फैली कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों में लॉकडाउन और कड़े प्रतिबंध जारी है। इस बीच लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई राजनेताओं ने चिट्ठी लिखी है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी और मांग की है कि गरीबों और बेरोजगारों की आर्थिक मदद की जाए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कहा कि लॉकडाउन वाले राज्यों में बेरोजगारों और गरीबों को हर महीने कम से कम 6000 रुपये की आर्थिक मदद की जाए। इसके साथ ही जरूरतमंदों के लिए मुफ्त खाने की व्यवस्था करने की भी मांग की गई है।

अपनी चिट्ठी में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इस महामारी की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन जारी है। जिसकी वजह से कई राज्यों के मजदूर, प्रवासी श्रमिकों के रोजगार में दिक्कतें पैदा हो रहे हैं। कई लोगों के पास आमदनी नहीं है। कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में वह अपने परिवार का खर्चा भी नहीं चला पा रहे हैं।

ऐसे में उन लोगों की मदद की जाए, वहीं चौधरी ने कहा कि बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सुझाव दिया था कि केंद्र सरकार को जरूरतमंद लोगों को फ्री राशन उपलब्ध करवाना चाहिए और बेरोजगारों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद देनी चाहिए।

Tags:    

Similar News