राज्यसभा में बोले गुलाम नबी आजादः लिंचिंग और हिंसा की फैक्ट्री बन गया झारखंड, दलितों-मुस्लिमों की हो रही हत्या

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि झारखंड लिंचिंग और हिंसा की फैक्ट्री बन गया है। हर हफ्ते दलित और मुस्लिम मारे जा रहे हैं।;

Update: 2019-06-24 10:43 GMT

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि झारखंड लिंचिंग और हिंसा की फैक्ट्री बन गया है। हर हफ्ते दलित और मुस्लिम मारे जा रहे हैं। 'सबका साथ, सबका विकास' की लड़ाई में हम आपके (Prime Minister) साथ हैं लेकिन यह लोगों को देखने के लिए होना चाहिए। हम इसे कहीं भी नहीं देख सकते हैं। 

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपना 'न्यू इंडिया' (New India) अपने पास रखिए, हमारे पास 'ओल्ड इंडिया' (Old India) रहने दीजिए जहां प्यार और संस्कृति थी। जब मुस्लिम और दलित आहत होते थे तो हिंदुओं को दर्द महसूस होता था। जब मुस्लिम और दलित हिंदुओं को देखते थे तो आंसू बहाते थे।

उन्होंने आगे कहा कि ओल्ड इंडिया में नफरत, गुस्सा या लिंचिंग नहीं था। न्यू इंडिया वह है जहां इंसान एक-दूसरे के दुश्मन हैं। आप जंगल में जानवरों से नहीं डरेंगे लेकिन आप एक कॉलोनी में इंसानों से डरेंगे। हमें इंडिया दें जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई एक दूसरे के साथ रहते हैं।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News