कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने खरीदी टाटा नेक्सन, जानें क्या है वजह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को राज्यसभा में कहा कि भारत को कम से कम 2035 तक पेट्रोल और डीजल गाड़ियों का निर्माण खत्म कर देना चाहिए।;

Update: 2022-08-06 09:26 GMT

राज्यसभा में जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के बीच हुए संवाद के बाद अब कांग्रेस नेता ने टाटा नेक्सन खरीदी है। इसको लेकर जयराम रमेश ने ट्वीट भी किया है। देश में पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से बंद करने और कीमतों में कमी करके इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित वाले बयान को साझा किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को राज्यसभा में कहा कि भारत को कम से कम 2035 तक पेट्रोल और डीजल गाड़ियों का निर्माण खत्म कर देना चाहिए। जयराम रमेश ने यह भी कहा कि उन्होंने बजट सत्र के दौरान गडकरी के साथ एक्सचेंज के बाद टाटा नेक्सॉन ईवी खरीदी। इससे पहले 22 मार्च को दोनों नेताओं के बीच पेट्रोल डीजल और ई वाहनों को लेकर संवाद हुआ था।


ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने खुद Tata Nexon EV खरीदी है और मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत को कम से कम 2035 तक सभी तरह की पेट्रोल और डीजल की गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग को बंद कर देना चाहिए। ईवी की लागत को बड़े पैमाने पर कम करना चाहिए। वीडियो के माध्यम से कांग्रेस नेता ने गडकरी से पूछा कि क्या भारत के पास सभी पेट्रोल और डीजल वाहनों को चरणबद्ध करने का रोडमैप है। ताकि लोगों को ई वाहन खरीदने पर लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा।

जयराम रमेश के सवाल का जवाब देते हुए गडकरी ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में भारत में बहुत सारे पेट्रोल और डीजल वाहन हैं और इसलिए सरकार ने एक स्क्रैपिंग नीति शुरू की है। साथ ही गडकरी ने कांग्रेस सांसद से अनुरोध किया।

Tags:    

Similar News