कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर महंगाई और किसानों के मुद्दों पर पीएम को घेरा, ट्विटर पर कविता की शेयर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार देश की किसान और महंगाई को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं।;

Update: 2020-10-22 11:05 GMT

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार देश की किसान और महंगाई को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। इस दौरान एक बार फिर राहुल गांधी ने ट्वीट कर देश में बढ़ती महंगाई और अर्थव्यवस्था, किसान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कविता शेयर की है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक 6 लाइन की कविता शेयर की है। जिसमें उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई और किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी नेट्वीट कर लिखा कि आम जन पर लगातार होते वार, अब महंगाई भी हुई हद से पार. काले क़ानूनों से किसान लाचार, छीना उनका सम्मान व अधिकार. हाथ पर हाथ धरे मोदी सरकार, करे सिर्फ़ पूंजीपति मित्रों का बेड़ा पार।

इससे पहले बीते दिन भी राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था और कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव 23 अक्टूबर को बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान यह दोनों नेता एक रैली में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Tags:    

Similar News