Rahul Gandhi Panauti Dig: 'पनौती ने हरवा दिया... हमारे लड़के World Cup जीत जाते', राजस्थान में बोले राहुल
Rahul Gandhi Panauti Dig: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लड़ेक वर्ल्ड कप जीत रहे थे लेकिन...;
Rahul Gandhi Panauti Dig At PM: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन नजदीक आ रहे हैं। साथ ही राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान भी आक्रामक होता जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान जारी है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। इसी बीच, क्रिकेट वर्ल्ड कप हार का ठीकरा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के सिर पर फोड़ दिया है।
राहुल गांधी बोले- पनौती ने हरवा दिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके मैदान में जाकर मैच देखने के कारण भारत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व कप फाइनल हार गया। राजस्थान के जालोर में राहुल गांधी ने कहा कि अच्छे भले हमारे लड़के वहां विश्व कप जीत जाते, पर पनौती ने पूरा मैच हरवा दिया। साथ ही, कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा था।
राहुल गांधी ने जातीय जनगणना का मुद्दा भी उठाया
राहुल गांधी ने इस दौरान जातीय जनगणना का मुद्दा भी उठाया और बीजेपी की आलोचना की। जातिवार जनगणना देश का एक्स-रे है। राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि अगर किसी को पता नहीं कि जनसंख्या कितनी है तो साझेदारी की बात कैसे की जा सकती है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पूरे दिन टीवी पर नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखता है क्योंकि वह लोगों का पैसा अडाणी और अंबानी को देते हैं।
पीएम मोदी पर ध्यान भटकाने का लगाया आरोप
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए ऐश्वर्या राय और शाहरुख का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी किसी किसान या मजदूर को टीवी पर देखा है। अडाणी-अंबानी और नरेंद्र मोदी के बीच बहुत अच्छी डील है। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जीएसटी का पैसा उन्हें भेजते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सुरंगों में मजदूर फंसे हुए हैं। हम सभी इस पर हैरान हैं।