Rajasthan: सियासी संकट फिर आया सामने, पायलट करेंगे जनसंघर्ष यात्रा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के रविवार को धौलपुर में दिए गए भाषण से सियासी बवंडर मचा है। इसके बाद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे सिंधिया हैं। पढ़िये पायलट ने गहलोत के खिलाफ क्या कुछ कहा...;

Update: 2023-05-09 08:18 GMT

राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इसी के साथ सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। बीते रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के धौलपुर में दिए गए भाषण से सियासी बवंडर मचा है। चुनावी साल में कांग्रेस में एकजुटता के दावों के बीच सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमों के बीच एक बार फिर से खींचतान तेज हो गई है। गहलोत ने अपनी ही पार्टी के विधायकों पर बीजेपी (BJP) नेताओं से पैसे लेने का आरोप लगाया है और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) को सरकार बचाने में संकट मोचन बताया है। सचिन पायलट ने जयपुर (Jaipur) में प्रेस कांफ्रेस कर गहलोत पर पलटवार किया है। उन्होंने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे हैं। उन्होंने आगे भी गहलोत पर कई तीखे प्रहार किए।

प्रेस कांफ्रेस कर क्या बोले सचिन पायलट

जयपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने राज्य के सीएम गहलोत को घेरते हुए कहा कि वे एक तरफ तो यह कह रहे हैं कि सरकार को गिराने का काम बीजेपी कर रही थी, दूसरी तरफ ये कहा गया कि सरकार को बचाने का कार्य पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) ने किया। आखिर गहलोत कहना क्या चाहते हैं, पहले इस बात को स्पष्ट करें। अशोक गहलोत द्वारा अपनी ही सरकार और कांग्रेस विधायकों को बदनाम करने और बीजेपी विधायकों का गुणगान करने का कार्य किया जा रहा है। सचिन पायलट ने कहा कि ऐसे विधायकों पर आरोप लगाए जा रहे हैं, जो राजनीति में 40-45 साल से सक्रिय हैं, वहां की जनता जानती है कि वे लोग किस तरह का कार्य कर रहे हैं। ऐसे विधायकों के ऊपर आरोप लगाना गलत है।

सचिन पायलट ने आगे कहा कि वसुंधरा राजे ने सीएम रहते हुए भी हमारे ओर से किए गए प्रश्नों का कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैं 11 मई को अजमेर से एक जनसंघर्ष यात्रा निकालूंगा। यह तकरीबन 125 किलोमीटर की यात्रा होगी। जनता के बीच जाकर उनकी आवाज सुनेंगे और युवाओं के मुद्दों को जानेंगे। सचिन पायलट का कहना है कि सही फैसले तब ही लिए जाएंगे, जब जनता की तरफ से सरकार पर दवाब बनाया जाएगा।

Also Read: Rajasthan: अशोक गहलोत के बयान पर राजे का पलटवार, बोलीं- यह एक साजिश

धौलपुर में क्या कहा था अशोक गहलोत ने

राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा था कि तीन केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह (Amit Shah), गजेंद्र सिंह शेखावत और धर्मेंद्र प्रधान ने मिलकर मेरी सरकार को गिराने की साजिश रची थी। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इन लोगों ने राजस्थान (Rajasthan) में पैसा बांटा और वे अब पैसा वापस नहीं ले रहे हैं। मुझे आश्चर्य है कि वे विधायकों से पैसा वापस क्यों नहीं मांग रहे है। गहलोत ने कांग्रेस के बागी विधायकों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा से लिए गए पैसे वापस करने चाहिए ताकि वे बिना किसी दबाव के अपना कर्तव्य निभा सकें। साथ ही उन्होंने कहा था कि भाजपा के तीन नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और विधायक शोभरानी कुशवाहा की वजह से मेरी सरकार गिरने से बच गई थी।

Tags:    

Similar News