पीएम मोदी के बायन पर शशि थरूर का पलटवार, बोले कांग्रेस किस चीज के लिए मांगे माफी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी के बायन पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं अभी भी ये जानने की कोशिश कर रहा हूं कि आखिर कांग्रेस किस चीज की माफी मांगे।;

Update: 2020-10-31 09:08 GMT

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिलें में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के मंत्री के कबूलनामे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तंज कसा है। पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर विपक्षा को माफी मांगने के लिए कहा। लेकिन विपक्ष से इस मुद्दे पर माफी मांगने की बात कांग्रेस को नागवार गुजरी है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी के बायन पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं अभी भी ये जानने की कोशिश कर रहा हूं कि आखिर कांग्रेस किस चीज की माफी मांगे। क्या सरकार चाहती है कि हम सेना को सुरक्षित रखने के लिए माफी मांगें या फिर इस राष्ट्रीय त्रासदी के राजनीतिकरण के लिए माफी मांगे। या फिर हमारे शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए है।



जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि अपने वीर बेटों के जानें के दुख को पूरा देश कभी नहीं भूल सकता है। इससे पूरा देश दुखी था। तब कुछ लोग इस दुख में शामिल नहीं थे। वह इसमें भी अपना स्वार्थ देख रहे थे। देश भूल नहीं सकता कि तब कैसी-कैसी बातें कही गईं थी। कैसे-कैसे बयान दिए गए थे। देश भूल नहीं सकता कि जब देश पर इतना बड़ा घाव लगा था तब स्वार्थ की भद्दी राजनीति चरम पर थी।

Tags:    

Similar News