कर्नाटक संकट: सिद्धारमैया का दावा, कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनी रहेगी

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंदन पर संकट खड़ा हो गया है। बीते दिन 11 विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई है और वहीं राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है।;

Update: 2019-07-07 06:04 GMT

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंदन पर संकट खड़ा हो गया है। बीते दिन 11 विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई है और वहीं राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है।

एएनआई के मुताबिक, बेंगलुरु में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा मैं 5-6 विधायकों के संपर्क में हूं। मैं सभी बातें आपको नहीं बता सकता हूं। पार्टी के प्रति हर कोई निष्ठावान है। 

आगे कहा कि यह किसी व्यक्ति का मेरे प्रति वफादार होने का सवाल नहीं है। हर किसी को पार्टी के प्रति वफादार रहने की उम्मीद है।कर्नाटक में राजनीतिक संकट पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि इन सभी दोषों के पीछे भाजपा है। यह ऑपरेशन कमला है... सब कुछ ठीक है। चिंता मत करो। सरकार बचेगी, सरकार को कोई खतरा नहीं है।  


वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं तुमकुर जा रहा हूं और मुझे इसके बार में कोई जानकारी नहीं है। कर्नाटक में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया है। बीते शनिवार को कांग्रेस जेडीएस के 11 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। जिसमें से 10 विधायक इस्तीफा देकर मुंबई पहुंचे। जहां वो एक होटल में ठहरे हुए हैं। 

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी दिल्ली से विशेष उड़ान से बेंगलुरु रवाना हुए। 

बेल्लारी ग्रामीण बी नागेंद्र से कांग्रेस विधायक मुंबई के सोफिटेल होटल में मौजूद विधायकों में से एक हैं। उन्हें कांग्रेस नेताओं ने बेंगलुरु के विंडसर मैनर होटल में बुलाया है।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News