Supreme Court vs VVPAT: कांग्रेस नेता उदित राज ने सुप्रीम कोर्ट पर उठाए सवाल

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही ईवीएम और वीवीपैट का मुद्दा जारी है। वीवीपैट की पर्चियों के मिलान को लेकर विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था उसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने बड़ा बयान दिया है।;

Update: 2019-05-22 07:32 GMT

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही ईवीएम और वीवीपैट का मुद्दा जारी है। वीवीपैट की पर्चियों के मिलान को लेकर विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था उसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने बड़ा बयान दिया है।

वीवीपैट मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं चाहता कि वीवीपैट की पर्चियों की गिनती की जाए। क्या वो भी इस धांधली में मिला हुआ है।

आगे लिखा कि जब 22 विपक्षी दल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने कोर्ट से मांग की थी कि वीवीपैट पर्चियों की संख्या में वृद्धि की जाए। इस याचिका को कोर्ट में अस्वीकार कर दिया। कोर्ट ने तरक दिया कि अब देरी हो चुकी है। 

उदित राज ने आगे ट्वीट कर लिखा कि विकास कार्य में बाधा डालने के लिए चुनाव प्रक्रिया 3 महीने तक जारी रहती है, इसलिए अगर 1 या 2 दिन आगे बढ़ भी जाते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है। अंत में उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट पर आरोप नहीं लगा रहा हूं, मैं केवल चिंता जता रहा हूं।

अभी हाल ही में विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी वीवीपैट की पर्चियों से 100 फीसदी मिलान किया जाए। जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया। वहीं अब विपक्ष ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी के आरोप लगा रहा है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News