Karnataka: खड़गे लेंगे अगले CM पर फैसला, CLP बैठक में प्रस्ताव पारित

कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) में जीत के बाद सीएम पद की दावेदारी को लेकर सस्पेंस बरकरार है। कांग्रेस विधायक दल (CLP) ने रविवार को एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया और इसमें कहा गया कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ही कर्नाटक में विधायक दल के अगले नेता का चयन करेंगे।;

Update: 2023-05-15 02:10 GMT

कर्नाटक में विधानसभा चुनावों (Karnataka Assembly Election) में कांग्रेस की जीत के एक दिन बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री (CM) पद को लेकर खेमेबंदी से सियासत गरमा गई है। बीते रविवार को पूरे दिन मुख्यमंत्री के नाम पर ही गहन चर्चा होती रही। प्रदेश का अगला सीएम बनने की दौड़ में पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) का नाम सबसे ऊपर है। कांग्रेस विधायक दल (CLP) ने रविवार को एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया और इसमें कहा गया कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ही कर्नाटक में विधायक दल का अगले नेता का चयन करेंगे।

सीएलपी की बैठक में यह निर्णय

कांग्रेस के कर्नाटक के प्रभारी और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने बताया कि एआईसीसी अध्यक्ष को सीएम नियुक्त करने वाला प्रस्ताव सिद्धारमैया द्वारा पेश किया गया था और पार्टी के सभी नव-निर्वाचित विधायकों ने इसका समर्थन किया था। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद अलग-अलग विधायकों की राय लेने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। पार्टी ने इन दोनों के लिए साझे कार्यकाल का भी प्रस्ताव रखा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएलपी नेता के चुनाव के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, महासचिव जितेंद्र सिंह और पूर्व महासचिव दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। ताकि, सभी विधायकों से बातचीत कर सीएम के नाम पर चर्चा की जा सके।

Also Read: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत ने विपक्ष में भरा दम, पवार के घर हुई MVA की बैठक

कर्नाटक (Karnataka) में चुनावी नतीजे आने के बाद पूर्व सीएम सिद्धारमैया के आवास के बाहर उनके प्रशंसकों ने उनके समर्थन में कई पोस्टर चस्पा किए। इनमें उन्हें कर्नाटक का अगला सीएम बताया गया है। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के आवास के बाहर भी इसी तरह के पोस्टर देखें गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सोमवार को दिल्ली का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान वह पार्टी हाईकमान से मिलेंगे। 

Tags:    

Similar News