लोकसभा: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की मांग, ट्रंप के बयान पर सदन में जवाब दें पीएम नरेंद्र मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर के मुद्दे पर पीएम मोदी द्वारा मध्यस्थता के दावे की भारतीय संसद में जमकर आलोचना हो रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के बाद अब कांग्रेस समेत अन्य दल भी ट्रंप के बयान पर जवाब मांग रहे हैं।;
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर के मुद्दे पर पीएम मोदी द्वारा मध्यस्थता के दावे की भारतीय संसद में जमकर आलोचना हो रही है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के बाद अब कांग्रेस समेत अन्य दल भी ट्रंप के बयान पर जवाब मांग रहे हैं।
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की मौजूदगी में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता वाले बयान पर लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि यह भारत की एकता के लिए एक झटका है।
Manish Tewari, Congress in Lok Sabha: President Trump had said that when they (PM Modi-President Trump) met in Osaka, PM asked him "why don't you mediate in Kashmir?". He said PM invited him to intervene. https://t.co/4aY19dxwat
— ANI (@ANI) July 23, 2019
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि जब वे पीएम मोदी से ओसाका में मिले थे, तो पीएम ने उनसे पूछा कि आप कश्मीर में मध्यस्थता क्यों नहीं करते? तब पीएम मोदी ने उन्हें हस्तक्षेप करने के लिए आमंत्रित किया था।
अंत में उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पीएम सदन में आएं और स्पष्ट करें कि क्या दोनों के बीच इस तरह की बातचीत हुई थी। इसके अलावा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी सदन में कहा कि कश्मीर मुद्दे पर तीसरा पक्ष नहीं आ सकता है। यह भारत और पाकिस्तान के बीच की बात है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App