Rajasthan: कांग्रेस MLA खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट कटा, राजस्थान SC आयोग के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले टिकट न मिलने से दावेदारों की नाराजगी सामने आने लगी है। कांग्रेस ने बीते दिन चौथी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में सचिन पायलट के करीबी खिलाड़ी लाल बैरवा का नाम शामिल नहीं था। आज उन्होंने राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।;
Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के टिकट न मिलने से नेताओं के नाराज होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। वह 40 साल से राजनीति में हैं। खिलाड़ी लाल बैरवा को सचिन पायटल का खास माना जाता है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने बीते दिन मंगलवार को प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में खिलाड़ी लाल बैरवा का नाम नहीं था। इसके बाद आज उन्होंने राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
टिकट न मिलने पर क्या बोले
टिकट न मिलने पर कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने मीडिया बातचीत में कहा कि हमें पार्टी की तरफ से तोहफा मिला। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने 25 सितंबर को इस्तीफा दिया, हम उनमें से नहीं थे। मेरा गुनाह यह है कि मैं सच बोलता हूं। बैरवा ने कहा कि पार्टी के लिए कोई नाराजगी नहीं है। मैं आलाकमान से बात करूंगा।
बीते दिन जारी पार्टी ने जारी की थी चौथी लिस्ट
बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी तीन सूचियां पहले ही जारी कर दी थी। इसमें 95 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। वहीं बीते दिन मंगलवार को चौथी लिस्ट में पार्टी ने 56 और उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में कई ऐसे चर्चित नाम हैं जिनका टिकट काट दिया गया है। इसको लेकर अब लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। गौरतलब है कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, जबकि तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे आएंगे।
ये भी पढ़ें:- Liquor Policy Case: केजरीवाल को ईडी के समन पर सियासत तेज, कपिल सिब्बल बोले- राघव चड्ढा की भी बढ़ेंगी मुश्किलें