Budget Session 2023: बजट से पहले कांग्रेस नेताओं का केंद्र पर निशाना, बोले- अधूरे वादों से भरा होगा, बड़ी निराशा के लिए हैं तैयार

क फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने से पहले कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।;

Update: 2023-01-31 14:46 GMT

Budget Session 2023: एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बजट पेश करने वाली हैं। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश (Union Budget 2023) करने से पहले कांग्रेस (Congress) के कई बड़े नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने मंगलवार (31 जनवरी) को इस बजट को अधूरे वादों से भरा हुआ कहा है।

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि मुझे बजट से कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि इस साल भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया जाने वाला बजट अधूरे वादों से भरा होगा। उन्होंने कहा कि ये बजट उनका आखिरी बजट होगा।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोमवार (30 जनवरी) को कहा कि केंद्र सरकार को अपने आगामी बजट में आर्थिक विकास पर वैश्विक मंदी के प्रभाव, गिरते निर्यात, चालू खाते के घाटे में वृद्धि और बढ़ते हुए ऋण जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें बेरोजगारी दर, छंटनी और महंगाई पर भी ध्यान देना चाहिए। चिदंबरम ने कहा कि उन्हें बजट से बहुत उम्मीदें हैं, लेकिन वह बड़ी निराशा के लिए भी तैयार हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बजट सत्र के दौरान वह संसद में चीन के साथ महंगाई, बेरोजगारी और सीमा विवाद के मुद्दों को भी उठाएंगे। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से लौटे खरगे ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कहा कि हम राष्ट्रपति के पहले अभिभाषण में भाग लेना चाहते थे, लेकिन खराब मौसम के चलते यहां देर से पहुंचे, जिसके लिए माफी मांगते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र में हम महंगाई, बेरोजगारी और चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्दों को उठाएंगे।

बता दें कि बजट सत्र मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ हो गया है। इसके बाद केंद्रीय बजट 2023-24 से संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी।

Tags:    

Similar News