दिल्ली के एक अस्पताल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भर्ती, हो चुकी हैं कोरोना संक्रमित

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को कोविड-19 बीमारी की शिकायत के बाद दिल्ली के गंगा राम अस्पताल (Ganga Ram Hospital) में भर्ती किया गया।;

Update: 2022-06-12 10:17 GMT

कांग्रेस (Congress) अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को कोविड-19 बीमारी की शिकायत के बाद दिल्ली के गंगा राम अस्पताल (Ganga Ram Hospital) में भर्ती किया गया। जहां उनका डॉक्टरों के द्वारा चेकअप किया जा रहा है और फिलहाल, अब उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अभी उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी के लिए अस्पताल में रखा जाएगा। आज रूटीन चेकअप के लिए सोनिया गांधी गंगा राम अस्पताल पहुंची थी। वह कोरोना से संक्रमित हैं और अभी तक उनकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आई है। रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि उन्हें दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि ईडी ने 23 जून को नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए तलब किया है। इससे पहले उन्हें 8 जून को पेश होना था। अधिकारियों ने बीते शुक्रवार को कहा था कि नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष को 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नया समन जारी किया है। इससे पहले 8 जून को पेश होने के लिए कहा गया था।

चूंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। इसलिए उन्होंने संघीय जांच एजेंसी से एक नई तारीख मांगी थी। उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी इसी मामले में 13 जून को पूछताछ किए जाने की संभावना है। वायनाड के लोकसभा सदस्य को पहले 2 जून को बुलाया गया था, लेकिन उस वक्त वह विदेश में थे। 

Tags:    

Similar News