कांग्रेस ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम हैं।;

Update: 2020-03-12 15:40 GMT

कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम हैं। बता दें कि इससे पहले बीजेपी भी राज्यसभा उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर चुकी है।

मध्यप्रदेश और राजस्थान से ये हैं उम्मीदवार

कांग्रेस के द्वारा जारी किए गए लिस्ट में मध्यप्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया के नाम शामिल हैं। वहीं राजस्थान से राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए के सी वेणुगोपाल और नीरज डांगी के नाम की घोषणा की गई है।

छत्तीसगढ़ से ये हैं उम्मीदवार

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से भी अपने राज्यसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी गई। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवारों में के टी एस तुलसी और श्रीमती फूलो देवी नेताम के नामों को शामिल किया गया है।

झारखंड, महाराष्ट्र और मेघालय

कांग्रेस के द्वारा जारी राज्यसभा उम्मीदवारों के लिस्ट में झारखंड से शहजादा अनवर, महाराष्ट्र से राजीव सातव और मेघालय से केनेडी कॉर्नेलियस ख्रिएम के नामों को शामिल किया गया है।



 


Tags:    

Similar News