मोदी सरकार 2.0 के आते ही महंगाई पर कांग्रेस का तीखा तंज, LPG सिलेंडर के दाम बढ़ते ही किया सरकार पर हमला

केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होते ही कांग्रेस ने अपना विपक्ष के रूप में अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।;

Update: 2019-06-01 09:16 GMT

केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होते ही कांग्रेस ने अपना विपक्ष के रूप में अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक तरफ बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम शिखर पर पहुंच गई है वहीं दूसरी ओर जीडीपी 5 साल के न्यूनतम स्तर पर है।

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में अगर निर्यात प्रभावित होता है, तो नौकरियां भी प्रभावित होगी। रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मोदी 2.0 सरकार आते ही दिया जनता को रिटर्न गिफ्ट। उन्होंने कांग्रेस का पक्ष रखते हुए कहा कि कांग्रेस रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ौतरी को जनहित में तुरंत वापिस लेने की मांग करती है। इसके साथ ही सुरजेवाला ने इस पर एक प्रेस विज्ञप्ति भी शेयर किया।

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा की नई सरकार ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1.23 रूपए बढ़ा दी है। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार दिल्ली में एक जून से सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 497.37 रूपए हो जाएगा जिसकी कीमत पिछले महीने के दौरान 496.14 रुपए थी।

इसके साथ ही बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपए बढ़ा दी गई है जिसकी मई में कीमत 725 रुपए थी जो जून में बढ़कर 737.50 रुपए हो गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News