Politics on G-20: पवन खेड़ा का PM मोदी पर निशाना, कहा- जनता को मूर्ख न समझें
Politics on G-20: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress Leader Pawan Kheda) ने जी-20 समिट की अध्यक्षता को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पीएम जनता को मूर्ख समझते हैं। जानिये पवन खेड़ा ने क्या कहा...;
Politics on G-20: भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। इसको लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं। उधर, कांग्रेस के कई नेता इस आयोजन को लेकर बौखलाए नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress Leader Pawan Kheda) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने जी-20 को लेकर कहा कि यह एक रोटेशनल जिम्मेदारी है। वर्तमान में भारत के कोई भी प्रधानमंत्री होते तो भारत अभी जी 20 की अध्यक्षता कर रहा होता। भारत जी-20 की अध्यक्षता बीजेपी या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कारण नहीं कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ये बात भूल जाते हैं, वे सोचते हैं कि जनता मूर्ख है, लेकिन जनता सब समझ रही है।